18 साल के बीर राधा शेरपा ने डांस प्लस 3 का खिताब जीतने के बाद अब डांस चैम्पियन का खिताब भी जीत लिया है. वे इस रियलिटी शो के विजेता चुने गए हैं.
डांसर बीर राधा शेरपा ने अपनी प्रतिभा से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया. शो के जज रेमो डिसूजा और टेरेंस लुईस ने उनकी जमकर तारीफ की. डांस चैम्पियन विजेता की घोषणा ग्रैंड फिनाले एपिसोड में किया जाएगा. ये एपिसोड अभी टेलीकास्ट नहीं किया गया. ये इस हफ्ते के अंत में ऑनएयर होगा.
BIGG BOSS का सबसे बड़ा यू टर्न हिना-शिल्पा में दोस्ती, अर्शी को जलन
बीर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है, मैं एक छोटे शहर का रहने वाला हूं, जहां डांसर के रूप में कॅरियर बनाना स्वीकार नहीं है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इस कॉम्पिटीशन में हिस्सा ले पाया. मैं भारत का अंतरराष्ट्रीय मंच पर नेतृत्व करना चाहता हूं. मैं दुनिया को बताना चाहता हूं कि यदि आपके पास टैलेंट है तो कोई आपको रोक नहीं सकता.
बिग बॉस से बाहर अर्शी खान का जलवा, Google सर्च में 'टॉप'
बता दें कि इस शो में फाइनल का खिताब बीर ने फैजल खान, एमजे 5 ग्रुप, वैष्णवी पाटिल, सुशांत खत्री, पीयूष भगत को हराकर जीता है. सितंबर ने बीर राधा शेरपा ने डांस प्लस 3 का खिताब जीता था. उन्हें 25 लाख रुपए की ईनामी राशि दी गई थी.
महेन्द्र गुप्ता