टीवी एक्ट्रेस नेहा कौल 31 जुलाई को मां बनीं. उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया. अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को गले लगाया हुआ है. फोटो में मां बेटी की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. फोटो शेयर करते हुए नेहा ने नई मां को एडवाइज दी. उन्होंने कहा कि बच्चों का ध्यान रखते हुए खुद को नहीं खोना चाहिए.
फोटो शेयर करते हुए नेहा कौल ने लिखा- पहले अपना ऑक्सीजन मास्क लगाओ... "मदरहुड के 4 हफ्तों में मेरे पास अच्छे और बुरे दोनों तरह के एक्सपीरियंस हैं. वो दिन जब मैंने महसूस किया है कि मैं अपने बच्चे को पर्याप्त नहीं दे रही हूं. अपने आप को खोना आसान है. लेकिन सभी प्यारी नई मम्मियों, इस सब पागलपन में अपने आप को संभालना मत भूलना. आप जो कुछ भी कर सकते हैं वो करें. पहले अपना ऑक्सीजन मास्क लगाएं..."
बता दें कि इससे पहले नेहा के पति ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही परी के पैरों की तस्वीर शेयर की थी और बेटी के जन्म की जानकारी साझा की थी.
नेहा की बात करें तो वो फिलहाल टीवी से ब्रेक लेकर अपनी बेटी संग समय बिता रही हैं. बता दें कि नेहा अब तक कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. इनमें बिट्टी बिजनेस वाली, गुलाल, गोद भराई, लव मैरिज या अरेंज मैरिज, देवो के देव महादेव, तू मेरा हीरो और दहलीज शामिल हैं. लेकिन नेहा को पहचान सीरियल बहू हमारी रजनीकांत से मिली.
aajtak.in