DDLJ में शाहरुख खान ने पहना था ऋषि कपूर का स्वेटर, क्या आप जानते हैं?

अपने समय में ऋषि कपूर ने कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. एक समय था जब ऋषि कपूर ने चांदनी, बॉबी और खेल खेल में जैसी फिल्मों में काम किया था. वे बॉलीवुड के रोमांटिक हीरोज में से एक थे. लेकिन उनका कनेक्शन आखिर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर रोमांटिक फिल्म से DDLJ से कैसे जुड़ा?

Advertisement
शाहरुख खान और काजोल शाहरुख खान और काजोल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आखिर किसे नहीं पसंद. शाहरुख खान और काजोल की ये फिल्म देश और दुनियाभर के फैन्स की फेवरेट है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म से ऋषि कपूर का भी कनेक्शन जुड़ा हुआ है.

ऋषि कपूर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने समय में कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है. एक समय था जब ऋषि कपूर ने चांदनी, बॉबी और खेल खेल में जैसी फ़िल्मों में काम किया था. वे बॉलीवुड के रोमांटिक हीरोज में से एक थे. लेकिन उनका कनेक्शन आखिर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर रोमांटिक फिल्म से DDLJ से कैसे जुड़ा?

Advertisement

करण जौहर ने सुनाई कहानी

करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी एन सूटेबल बॉय में बताया कि कैसे ऋषि कपूर का कनेक्शन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म से बना. करण ने लिखा कि DDLJ के टाइम पर जब वे आदित्य चोपड़ा फिल्म में ली जाने वाली कॉस्टयूम के लिए मदद कर रहे थे. तब उन्हें शाहरुख खान के लिए कोई अच्छा कपड़ा चाहिए था, जिसे वे ना जाने मेरे दिल को क्या गाने के अंत में शाहरुख पहन सकें. इस कपड़े को पहने हुए फिल्म में काजोल उन्हें अलविदा कहते हुए अपने घर के बाहर इमेजिन करने वाली थीं.

कॉस्टयूम के लिए फिल्म का बजट देखते हुए कुछ बड़ा या महंगा नहीं खरीदा जा सकता था. तो करण जौहर ने मुंबई के स्टूडियोज में पड़ी पुराने कपड़ों की पेटियों को खंगालना शुरू किया और उसमें से एक लाल और सफेद रंग का स्वेटर निकाला.

Advertisement

एक्स वाइफ सुजैन संग मिलकर ऋतिक ने मां-बाप को विश की एनिवर्सरी, Video

अभय की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री, इस मिस्ट्री वूमन को कर रहे डेट!

ये वहीं स्वेटर था जिसे ऋषि कपूर ने अपनी आइकॉनिक फिल्म चांदनी में पहना था. ऋषि कपूर को उस लुक की वजह से इस पीढ़ी के लड़कों के बीच स्वेटर को कूल समझने का फैशन शुरू हुआ था. वैसे शाहरुख के लिए चुने गए उस स्वेटर में एक छेद था जिसे करण ने सिल्वा दिया था. बाद में शाहरुख और करण संग सभी को वो लुक बहुत पसंद आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement