BoxOffice: पहले दिन ही रिकॉर्ड कमाई की तरफ 'टॉयलेट'

जब हैरी मेट सेजल के फ्लॉप होने के बाद अब बॉक्स आॅफिस को टॉयलेट-एक प्रेमकथा से बड़ी उम्मीद है. आइए जानें पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या प्रदर्शन किया.

Advertisement
Toilet- ek premkatha Toilet- ek premkatha

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

बीते हफ्ते रिलीज हुई शाहरुख खान की 'जब हैरी मेट सेजल' से मिली निराशा के बाद इस हफ्ते दर्शकों को अक्षय कुमार की 'टॉयलेट-एक प्रेमकथा' से काफी उम्मीदें थीं. बहुत हद तक यह फिल्म इन उम्मीदों पर खरी भी उतरी है. फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों से भी पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं. 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के पहले दिन 15 करोड़ तक की कमाई करने की उम्मीद जताई गई थी, जो कि पूरी होती नजर आ रही है.

Advertisement

 रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन फिल्म को 40 प्रतिशत की ओपनिंग मिली है. ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म के लिए काफी एडवांस बुकिंग हुई हैं. बाकी बची कसर इस बार स्वतंत्रता दिवस की वजह से आने वाला लंबा वीकेंड पूरी कर सकता है.

 फिल्म के बारे में यह भी कहा गया है कि अक्षय ने इसमें अपनी फीस नहीं ली है बल्कि वो प्रॉफिट शेयर करने वाले हैं. ऐसे में अगर फिल्म को लंबे वीकेंड का फायदा मिलता है तो  इसके 110-115 करोड़ तक की कमाई करने की उम्मीद है. ऐसा हो जाता है, तो लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार कर रहे अक्षय कुमार के लिए यह सोने पर सुहागा जैसा होगा.

 हालांकि हाल के दिनों के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स को देखें, तो दर्शकों पर स्टार पावर से ज्यादा फिल्म के कंटेंट का असर हो रहा है. इस मामले में टॉयलेट- एक प्रेमकथा बहुत मजबूत नजर नहीं आती है.

Advertisement

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर आधारित इस फिल्म को विदेशों में भी अच्छी ओपनिंग मिली है. इसे ओवरसीज लगभग 600 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement