'ओके जानू' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की आने वाले फिल्म 'ओके जानू' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है.

Advertisement
श्रद्धा और आदित्य श्रद्धा और आदित्य

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

शाद अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ओके जानू' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. फिल्म को करण जौहर और मनी रत्नम ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म 13 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.

आदित्य-श्रद्धा ने एक दूसरे को कहा 'ओके जानू'

धरमा प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस गाने के लिंक को पोस्ट किया. यंग जनेरेशन के बीच ये गाना काफी हिट हो सकता है. ये गाना काफी एनर्जी से भरा हुआ है और ये विंटर सीजन का हिट सॉन्ग बन सकता है. गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं और इसे आवाज ए आर रहमान और श्रीनिधि वैंकटेश ने दी है.

Advertisement
अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म 'ओके जानू' का पहला गाना 'हम्मा-हम्मा' रिलीज हुआ है. ये गाना पहली बार साल 1995 की फिल्म 'बॉम्बे' के लिए ए आर रहमान ने बनाया था और अब उसी गाने को नए फ्लेवर में म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची ने पेश किया है.

श्रद्धा-आदित्य स्टारर 'ओके जानू' का ट्रेलर हुआ रिलीज

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के बीच की केमेस्ट्री काफी लाजवाब है. इस गाने को युवा काफी पसंद करेंगे. बहुत ही फ्रेश और कलरफुल ट्रीटमेंट गाने को दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement