टाइगर श्रॉफ की ये हीरोइन हुई सोशल मीडिया पर TROLL, जानें वजह

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को ट्रोल करना एक नया ट्रेंड बन गया है. टाइगर श्रॉफ की फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस निधि‍ अग्रवाल को उनकी एक फोटो पोस्ट को लेकर निशाना बनाया जा रहा है...

Advertisement
टाइगर श्राफ और निधि‍ अग्रवाल टाइगर श्राफ और निधि‍ अग्रवाल

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

सोशल मीडिया में अपनी फोटोज और स्टोरीज अपने फैंस के साथ शेयर करना बी टाउन के सेलेब्स को खासा पसंद आ रहा है. लेकिन इसी बीच सेलेब्स को ट्रोल करने का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है. इस‍का ताजा शिकार फिल्म 'मुन्ना माइकल' से चर्चा में आईं एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ट्रोलिंग बनी हैं.

टाइगर श्राफ के साथ फिल्म में नजर आईं निधि ने सोने से पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो पोस्ट में उनका क्लीवेज दिख रहा था. निधि ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि अरली गुडनाइट थ्रो बैक ऑनसेट (सिक).

Advertisement

जो काम सलमान-रणबीर नहीं कर पाए, क्या वह टाइगर श्रॉफ कर दिखाएंगे

पोस्ट डालने के कुछ मिनट बाद ही उन्हें फोटो पर निगेटिव कॉमेंट मिलने लगे. लोगों ने कमेंट्स में गंदी बातें लिखना शुरू कर दिया कुछ ने उन्हें संस्कार की सीख भी दे डाली.

मुन्ना माइकल का दूसरा गाना डिंग डॉन्ग रिलीज, दिखा टाइगर का बेहतरीन डांस

ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो. पहले भी निया शर्मा से नेहा धूपिया तक और दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक को लोग ट्रोल कर चुके हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को भी उनके नए फोटोशूट की फोटोज को लेकर लोगों ने ट्रोल किया था.

टाइगर की फिल्म 'मुन्ना माइकल' के First song ने किया फैंस को क्रेजी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement