सोशल मीडिया में अपनी फोटोज और स्टोरीज अपने फैंस के साथ शेयर करना बी टाउन के सेलेब्स को खासा पसंद आ रहा है. लेकिन इसी बीच सेलेब्स को ट्रोल करने का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है. इसका ताजा शिकार फिल्म 'मुन्ना माइकल' से चर्चा में आईं एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ट्रोलिंग बनी हैं.
टाइगर श्राफ के साथ फिल्म में नजर आईं निधि ने सोने से पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो पोस्ट में उनका क्लीवेज दिख रहा था. निधि ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि अरली गुडनाइट थ्रो बैक ऑनसेट (सिक).
जो काम सलमान-रणबीर नहीं कर पाए, क्या वह टाइगर श्रॉफ कर दिखाएंगे
पोस्ट डालने के कुछ मिनट बाद ही उन्हें फोटो पर निगेटिव कॉमेंट मिलने लगे. लोगों ने कमेंट्स में गंदी बातें लिखना शुरू कर दिया कुछ ने उन्हें संस्कार की सीख भी दे डाली.
मुन्ना माइकल का दूसरा गाना डिंग डॉन्ग रिलीज, दिखा टाइगर का बेहतरीन डांस
ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो. पहले भी निया शर्मा से नेहा धूपिया तक और दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक को लोग ट्रोल कर चुके हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को भी उनके नए फोटोशूट की फोटोज को लेकर लोगों ने ट्रोल किया था.
टाइगर की फिल्म 'मुन्ना माइकल' के First song ने किया फैंस को क्रेजी
वन्दना यादव