टाइगर श्रॉफ जिस चीज के माने जाते हैं उस्ताद, बिना प्रैक्टिस नहीं कर पाते वो काम

एक्टर टाइगर श्रॉफ शनिवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्हें अपनी बेहतरीन डांसिंग के लिए जाना जाता है. आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

Advertisement
टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. टाइगर को अपने बेहतरीन डांस के लिए जाना जाता है. लोग उनके डांस मूव्स के दीवाने हैं. एक्टर को डासिंग और एक्शन का कॉम्बो पैक माना जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि टाइगर ने अगर प्रैक्टिस ना की हो तो वो डांस नहीं कर पाते हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म से डांस करना शुरू किया था. फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में टाइगर ने खुद इस बात का खुलासा किया.

Advertisement

कॉफी विद करण में जब टाइगर से पूछा गया कि अपने बारे में ऐसी कोई एक चीज बताओ जिसके बारे में लोगों को पता नहीं है, लेकिन उन्हें जानना चाहिए. सवाल पर टाइगर ने कहा था, "सच ये है कि मैंने डांसिंग अपनी पहली फिल्म के लिए शुरू की थी, जो कि लगभग पांच से पहले आई थी. लेकिन लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं होता है."

इस जवाब पर करण ने कहा कि लोगों को लगता है कि आप जन्मजात से डांसर हैं? टाइगर कहते हैं 'हां'. आगे टाइगर कहते हैं कि मैं बहुत अच्छा डांसर नहीं हूं. मैं बस हर कोरियोग्राफी पर कड़ी मेहनत करता हूं. जैसे कि फिलहाल आप मुझे डांस करने के लिए कहेंगे तो शायद मैं नहीं कर पाऊं. मैं सिर्फ वही कर सकता हूं जो मुझे सिखाया जाता है.'

Advertisement

कमरे में अकेले नहीं सो सकते टाइगर श्रॉफ

शो में टाइगर ने बताया कि वो कमरे में अकेले नहीं सो सकते. उन्होंने कहा, "मैं बचपन से ही हॉलीवुड और बॉलीवुड की हॉरर फिल्में देखता आया हूं. इसीलिए मुझे अकेले सोने में और अंधेरे में बहुत डर लगता है. आज भी घर में अपनी मां के साथ सोता हूं."

बता दें कि टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था. बचपन में उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ था. टाइगर फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे हैं. इनकी मां का नाम आयशा श्रॉफ बहन का नाम कृष्णा श्रॉफ है. एक्टर को जय हेमंत से टाइगर नाम इसलिए मिला क्योंकि वो बचपन में लोगों को काटते और खरोंचते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement