Thugs of Hindostan का आया पोस्टर, रिलीज डेट का हुआ खुलासा

दिवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज होगी आमिर खान की फिल्म. यशराज फिल्म्स ने किया है निर्माण.

Advertisement
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

यशराज फिल्म्स ने साल की सबसे चर्चित फिल्म "ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान" का पहला पोस्टर जारी कर दिया है. पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पोस्टर में क्या है ?

पोस्टर में फिल्म के चार किरदारों को फीचर किया गया है. ये किरदार अमिताभ बच्चन, आमिर, कटरीना और फातिमा के हैं.

Advertisement

इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म के किरदारों का लुक एक-एक कर शेयर किया था. सबसे पहला लुक फिल्म में खुदाबक्श का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन का था. बाद में फातिमा सना शेख (जफीर), कटरीना कैफ (सुरैया), लॉयड (जॉन क्लाइव) और आमिर खान (फिरंगी) के लुक को जारी किया गया था.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कटरीना का लुक, आमिर बोले- सबसे खूबसूरत ठग

कब आएगा फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. सबसे पहले ठग्स का लोगो जारी किया गया था. इसके बाद फिल्म में किरदारों के लुक पिक्चर को एक एक कर जारी किया गया था.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

फिल्म दो महीने बाद दिवाली के मौके पर 8 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी.

क्या ये है ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कहानी? तीसरे टीजर में खुला राज

Advertisement

किस पर आधारित है कहानी ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान फिलिप टेलर्स के उपन्यास "कन्फेशन ऑफ़ ठग्स" पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement