बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने हाल ही में अपने क्यूट बेटे अबराम का तीसरा जन्मदिन जमीं से 30,000 फीट ऊपर मनाया है. हाल ही में बर्थडे सेलिब्रेशन से लौंटे शाहरुख संग अबराम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अबराम बेहद क्यूट अंदाज में बर्थडे विश पर फैन्स को थैंक्यू बोलते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख एक फैन क्लब ये ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर फैन्स के बीच अबराम ने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिए सबको शुक्रिया कहा है. अबराम यहां ब्लू कलर की जैकेट और वाइट टी-शर्ट में हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश और क्यूट नजर आ रहे थे.
दरअसल शाहरुख खान के बेटे अबराम को लेकर लोगों के बीच क्रेज आम बात है. शाहरुख आए दिन क्यूट बेटे अबराम की कई तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि अबराम शाहरुख के दिल की धड़कन बन चुके हैं वह अपने इस आंखो के तारे से जैसे एक पल भी दूर नहीं होना चाहते.
स्वाति गुप्ता