क्या नच बलिए के लिए TV एक्टर ने ठुकराया बिग बॉस 13 का ऑफर?

एक्टर-डांसर शांतनु महेश्वरी को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किए जाने की खबर है. लेकिन शांतनु ने सलमान खान के शो में आने से मना कर दिया. जानें क्या है इसकी वजह?

Advertisement
शांतनु महेश्वरी शांतनु महेश्वरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

बिग बॉस 13 को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कई बड़े सेलेब्स के बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने की खबरों के बीच एक्टर-डांसर शांतनु महेश्वरी को भी शो के लिए अप्रोच किए जाने की चर्चा है. मेकर्स शांतनु से हर साल शो में आने के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं. इस साल भी शांतनु को बिग बॉस ऑफर किया गया. लेकिन एक्टर ने सलमान खान के शो में आने से मना कर दिया.

Advertisement

बिग बॉस 13 में पार्टिसपेट करने की खबर पर रिएक्ट करते हुए शांतनु ने एक इंटरव्यू में कहा- ''बिग बॉस मुझसे कभी नहीं होगा. मुझे नहीं लगता कि जैसा कंटेंट मेकर्स को चाहिए वैसा मसाला उन्हें मुझसे नहीं मिल पाएगा. मैं बिग बॉस के लिए सही नहीं हूं.'' हालांकि शांतनु साफ तौर पर ये कहने से बचे कि उन्हें रियलिटी शो के लिए इस बार भी ऑफर किया गया.

दूसरी तरफ चर्चा है कि शांतनु महेश्वरी बिग बॉस में तो नहीं लेकिन सलमान खान के ही दूसरे शो नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट करेंगे. शो में वे गर्लफ्रेंज नित्यानी शिरके संग नजर आ सकते हैं. कपल ने हाल ही में वेब सीरीज 'Medically Yours'  में साथ काम किया था. शांतनु अगर नच बलिए 9 का हिस्सा बनते हैं तो दूसरे कंटेस्टेंट के लिए वे बड़ी चुनौती साबित होंगे.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर शांतनु महेश्वरी झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी 8 का हिस्सा रह चुके हैं. वे खतरों के खिलाड़ी 8 के विनर रहे थे और झलक दिखला जा 9 के सेकंड रनर अप.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement