बाहुबली फ्रेंचाइजी से देशभर में लोकप्रिय हुए एक्टर प्रभास की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभास की लेडीलव बनी हैं. साहो से प्रभास 2 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. प्रभास की फिल्मों का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर सिर चढ़कर बोलता है. लेकिन क्या आपको मालूम हैं उनकी मां के गांव में सलमान की एक फिल्म का जबरदस्त बोलबाला रहा.
बीबीसी से इंटरव्यू में प्रभास ने बताया कि उनकी मां के गांव में दबंग खान की मूवी "मैंने प्यार किया" थियेटर में 150 दिनों तक लगी थी. एक्टर ये भी बताया कि सलमान-भाग्यश्री की ये मूवी उनके दादा की सबसे फेवरेट थी.
मालूम हो फिल्म मैंने प्यार किया 1989 में आई थी. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. प्रेम और सुमन की दोस्ती और प्यार ने हर मूवी लवर्स के दिल में जगह बनाई थी.
सुपरस्टार प्रभास का मानना है फिल्म की अगर कहानी अच्छी हो तो वो बॉक्स ऑफिस पर अपने आप चल जाएगी. प्रभास से एक इंटरव्यू में उनके फेवरेट बॉलीवुड हीरो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सलमान और शाहरुख खान का नाम लिया. वहीं प्रभास का कहना है कि वे दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट संग काम करना चाहेंगे.
प्रभास की अपकमिंग फिल्म साहो के फर्स्ट डे बंपर कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है. साहो को सिर्फ भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. इससे पहले रजनीकांत की 2.0 ग्लोबली 10 हजार स्क्रीन्स पर आई थी. साहो में एक से ज्यादा विलेन हैं. इनमें जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर शामिल हैं.
aajtak.in