प्रभास के ननिहाल में 150 दिन चली थी सलमान खान की ये फिल्म, दादा की फेवरेट

बाहुबली फ्रेंचाइजी से देशभर में लोकप्रिय हुए एक्टर प्रभास की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होगी. प्रभास की फिल्मों का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर सिर चढ़कर बोलता है. लेकिन क्या आपको मालूम हैं उनकी मां के गांव में सलमान की एक फिल्म का जबरदस्त बोलबाला रहा.

Advertisement
प्रभास प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

बाहुबली फ्रेंचाइजी से देशभर में लोकप्रिय हुए एक्टर प्रभास की फिल्म साहो 30 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभास की लेडीलव बनी हैं. साहो से प्रभास 2 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. प्रभास की फिल्मों का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर सिर चढ़कर बोलता है. लेकिन क्या आपको मालूम हैं उनकी मां के गांव में सलमान की एक फिल्म का जबरदस्त बोलबाला रहा.

Advertisement

बीबीसी से इंटरव्यू में प्रभास ने बताया कि उनकी मां के गांव में दबंग खान की मूवी "मैंने प्यार किया" थियेटर में 150 दिनों तक लगी थी. एक्टर ये भी बताया कि सलमान-भाग्यश्री की ये मूवी उनके दादा की सबसे फेवरेट थी.

मालूम हो फिल्म मैंने प्यार किया 1989 में आई थी. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. प्रेम और सुमन की दोस्ती और प्यार ने हर मूवी लवर्स के दिल में जगह बनाई थी.

सुपरस्टार प्रभास का मानना है फिल्म की अगर कहानी अच्छी हो तो वो बॉक्स ऑफिस पर अपने आप चल जाएगी. प्रभास से एक इंटरव्यू में उनके फेवरेट बॉलीवुड हीरो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सलमान और शाहरुख खान का नाम लिया. वहीं प्रभास का कहना है कि वे दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट संग काम करना चाहेंगे.

Advertisement

प्रभास की अपकमिंग फिल्म साहो के फर्स्ट डे बंपर कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है. साहो को सिर्फ भारत में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. इससे पहले रजनीकांत की 2.0 ग्लोबली 10 हजार स्क्रीन्स पर आई थी. साहो में एक से ज्यादा विलेन हैं. इनमें जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement