30 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म साहो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में रिलीज हुआ साहो का डांसिंग नंबर बैड बॉय म्यूजिक लवर्स के बीच ट्रेंड कर रहा है. ये गाना प्रभास और जैकलीन फर्नांडीज के बीच फिल्माया गया है. गाने को नीति मोहन और बादशाह ने गाया है. बैड बॉय में पहली बार जैकलीन फर्नांडीज और प्रभास ने स्क्रीन शेयर किया है.
मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि सॉन्ग बैड बॉय के लिए जैकलीन फर्नांडीज ने 2 करोड़ चार्ज किए हैं. गाने में प्रभास और जैकलीन फर्नांडीज की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. अभी तक साहो के तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं. साइको सैयां और इन्नी सोनी के बाद बैड बॉय लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है.
श्रद्धा के अलावा भी फिल्म में और भी बॉलीवुड एक्टर्स नजर आएंगे. इनमें चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर का नाम भी शामिल है. साहो के सामने बॉक्स ऑफिस पर दूसरी कोई बड़ी फिल्म नहीं है. उम्मीद जताई जा रही है कि साहो इस साल रिलीज हुई फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी.
aajtak.in