तो इस वजह से अब तक सामने नहीं आया ऋतिक और टाइगर की अनाम फिल्म का टाइटल

फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने साफ किया है कि फिल्म के आधिकारिक टीज़र रिलीज़ होने से पहले इस फिल्म से जुड़ी किसी भी चीज़ को रिलीज़ ना किया जाए. इस फिल्म को लेकर एक खास रणनीति बनाई गई है जिसके तहत फिल्म से जुड़ी जानकारियां लोगों को सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं होनी चाहिए

Advertisement
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ यशराज बैनर की फिल्म के साथ ही चर्चा में है. इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड के दो बड़े एक्शन सितारे एक साथ नज़र आएंगे. हालांकि अभी तक इस फिल्म का नाम रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन ये फिल्म के मेकर्स की लेटलतीफी नहीं बल्कि सोची समझी रणनीति है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने साफ किया है कि फिल्म के आधिकारिक टीज़र रिलीज़ होने से पहले इस फिल्म से जुड़ी किसी भी चीज़ को रिलीज़ ना किया जाए. इस फिल्म को लेकर एक खास रणनीति बनाई गई है जिसके तहत फिल्म से जुड़ी जानकारियां लोगों को सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं होनी चाहिए. यही कारण है कि दर्शकों की जबरदस्त डिमांड के बावजूद ना तो फिल्म के सोशल मीडिया पर तस्वीरें लीक हुई हैं और ना ही अभी तक फिल्म का नाम रिलीज़ हुआ है.

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस बात को कंफर्म करते हुए कहा कि हां, ये सच है. हम इस फिल्म से जुड़ी चीज़ों को मीडिया में नहीं ला रहे हैं क्योंकि हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे टीज़र को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ेगी. ये सच है कि दोनों ही सितारों के फैन्स की तरफ से हम पर काफी प्रेशर है कि हम फिल्म से जुड़े अपडेट्स लोगों तक पहुंचाए लेकिन ये फिल्म से जुड़े मेकर्स का फैसला है कि ऋतिक और टाइगर की इस फिल्म से जुड़ी तस्वीरों को बाहर ना रिलीज़ किया जाए और ना ही फिल्म का टाइटल अनाउंस किया जाए. हम चाहते हैं कि जिस दिन इस फिल्म का टीज़र लॉन्च हो, उस दिन दर्शकों पर इस फिल्म का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिले.

गौरतलब है कि हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है वही कुछ समय पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के साथ ही तारा सुतारिया और अनन्या पांडे ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement