शाहरुख, सलमान और आमिर से तुलना पर ये था रणवीर का रिएक्शन

This is how ranveer singh reacted on comparison with superstar khans साल की शुरुआत में पद्मावत और साल के अंत में सिंबा के साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा. वहीं शाहरुख की ज़ीरो, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और सलमान की रेस 3 रणवीर की फिल्मों से बेहतर नहीं कर पाई.

Advertisement
रणवीर सिंह photo इंस्टाग्राम रणवीर सिंह photo इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

ये कहना गलत न होगा कि इस समय रणवीर सिंह के सितारे बुलंदियों पर हैं. उनकी सफलता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल रणवीर ने बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार खान को पछाड़ दिया है. पिछले साल रणवीर की दो फिल्में आईं थी. साल की शुरुआत में पद्मावत और साल के अंत में सिंबा के साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा. वहीं, शाहरुख की ज़ीरो, आमिर खान की थग्स ऑफ हिंदोस्तान और सलमान की रेस 3 रणवीर की फिल्मों से बेहतर नहीं कर पाई. हालांकि शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ अपनी तुलना पर रणवीर फोकस नहीं करना चाहते.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं किसी कंपटीशन में विश्वास नहीं करता क्योंकि हम सभी आर्टिस्ट्स हैं और कोई भी अच्छा या बुरा नहीं है. अगर किसी ने मेरे रोल को किया होता तो जाहिर है वे अपने अलग अंदाज़ में इसे करता. मैं खुश हूं कि मेरे लिए चीज़ें बेहतर हो रही हैं. मैं अपना काम कर खुश हूं. हालांकि मैं ये भी जानता हूं कि मेरी फिल्मों का चलना भी जरूरी है क्योंकि इसका मतलब है कि मेरी फिल्मों को लोग देखने पहुंच रहे हैं और प्रोड्यूसर्स को नुकसान नहीं हो रहा है. इससे पता चलता है कि मैं लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा हूं और यही मैं चाहता भी हूं.

 गौरतलब है कि रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और रणवीर स्टारर सिंबा ने 200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. वे इस समय अपनी फिल्म गली बॉय को लेकर चर्चा में हैं. गली बॉय का हाल ही में नया गाना रिलीज़ हुआ है. शानदार लिरिक्स और रणवीर की परफॉर्मेंस के चलते इस सॉन्ग को युवाओं का नया एंथम माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement