जाह्नवी कपूर को बहन अंशुला से मिला ये बेस्ट बर्थडे सरप्राइज

जाह्नवी कपूर अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं. इस दौरान बहन अंशुला कपूर ने जाह्नवी को बेहतरीन बर्थडे सरप्राइज दिया है.

Advertisement
अंशुला कपूर और जान्हवी कपूर अंशुला कपूर और जान्हवी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

जाह्नवी कपूर अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ बनारस में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान बहन अंशुला कपूर ने भी जाह्नवी को बेहतरीन बर्थडे सरप्राइज दिया. जाह्नवी ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है. अंशुला कपूर के मुंबई आने पर जाह्नवी कपूर सरप्राइज्ड हो गईं.

दरअसल, अंशुला ने उन्हें ढेर सारे बलून्स और हाथ से लिखे हुए लेटर दिए. जन्मदिन पर ऐसा सरप्राइज पाकर जाह्नवी बहुत खुश हुईं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे शेयर भी किया है.

Advertisement

जाह्नवी ने अंशुला से मिले सरप्राइज को शेयर करते लिखा- "आई लव यू @अंशुला कपूर '' बता दें जाह्नवी ने मां श्रीदेवी को खोने के बाद बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला है. इस दौरान सौतेली बहन अंशुला और भाई अर्जुन कपूर ने जाह्नवी को बहुत सपोर्ट किया. इस एक साल के दौरान जाह्नवी और अंशुला को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. दोनों को मूवी नाइट, डिनर और वेकेशंस पर साथ में देखा गया है.

एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने अंशुला और खुशी को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि वह अंशुला और खुशी कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती है.

इन दिनों जाह्नवी कपूर लखनऊ में कारगिल गर्ल की शूटिंग कर रही हैं. यह उनकी दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह 'धड़क' में नजर आई थीं.

Advertisement

बताते चलें कि आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना पर बन रही बायोपिक 'कारगिल गर्ल' में जाह्नवी कपूर लीड रोल प्ले कर रही हैं. पायलट गुंजन सक्सेना ने 1999 में कारगिल से घायल जवानों को बचाने का काम किया था. इसके अलावा गुंजन देश की पहली महिला हैं, जिन्हें शौर्य चक्र अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement