ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उन्हें कई तोहफे मिले, लेकिन एक तोहफा बेहद खास था. यह तोहफा उन्हें टाइगर श्रॉफ ने दिया था. टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे ऋतिक रोशन के लोकप्रिय गाने 'एक पल का जीना' पर उन्हीं की तरह डांस करते नजर आ रहे हैं. टाइगर का ये अंदाज ऋतिक और उनके फैन्स ने तो पसंद किया ही, साथ ही एक हॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपर मॉडल को भी अच्छा लगा.
बात हो रही है पेपर पॉट्स के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ग्वानेथ पेल्ट्रो की. उन्होंने टाइगर के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा सो गुड. वे इस समय एवेंजर्स की अगली कड़ी के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ शूटिंग कर रही हैं. ये टाइगर के लिए अपने आप में बड़ा कॉम्पिलीमेंट है.
बता दें कि 10 जनवरी को टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनका परफॉर्म ऋतिक रोशन को समर्पित था. वे सॉन्ग 'एक पल का जीना' पर डांस कर रहे हैं. टाइगर ने ऋतिक का सिग्नेचर स्टेप भी कॉपी किया. साथ ही टाइगर ने ऋतिक को इंस्पायर करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- Blessed to be working with my inspiration thank you for being born and giving direction and inspiration to so many of us! #happybirthday @hrithikroshan."
बर्थडे बॉय ऋतिक रोशन को टाइगर श्रॉफ ने खास अंदाज में किया विश
खास बात ये है कि टाइगर और ऋतिक डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे. दोनों अगली फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा.
aajtak.in