'शिवाय' का टाइटल ट्रैक गाने वाली मेघा का शिवजी से है ये कनेक्शन

'शिवाय' के टाइटल ट्रैक ‘बोलो हर हर हर’ को मेघा श्रीराम डाल्‍टन ने अपनी आवाज दी है और वह इसके म्‍यूजिक वीडियो में भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
शिवाय शिवाय

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिवाय' के टाइटल ट्रैक ‘बोलो हर हर हर’ को रिलीज हुए करीब एक महीना बीत चुका है लेकिन शिव के श्‍लोको और मंत्रों वाले इस गाने का क्रेज अभी भी बरकरार है.

इस गाने को मेघा श्रीराम डाल्‍टन ने अपनी आवाज दी है और वह इसके म्‍यूजिक वीडियो में भी नजर आ रही हैं. इस धमाकेदार ट्रैक में अपनी खनकती आवाज से धूम मचाने वाली मेघा की कहानी भी काफी दिलचस्प है.

Advertisement

जी हां, बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि बनारस में पढ़ाई के दौरान अपना खर्चा चलाने के लिए वह स्‍थानीय म्‍यूजिक लेबल के साथ शिव से संबंधित भजन और श्‍लोक गाया करती थीं.

शिव के श्‍लोको और मंत्रों को आत्‍मसात कर चुकी मेघा ने अजय देवगन की ‘शिवाय’ के टाइटल ट्रैक में अघोर मंत्र का जाप किया है. बता दें कि झारखंड की लोकगायिका मेघा श्रीराम डॉल्टन इससे पहले भी अनुराग कश्यप की फिल्म 'दैट गर्ल इन यलो बूट' और मनीष झा की फिल्म 'अनवर' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं.

आपके मन में जरूर ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर मेघा के टाइटल 'डाल्टन' का क्या मतलब है, तो आपको बता दें कि इसके पीछे एक छोटी सी कहानी है. दरअसल, मेघा का जन्म झारखंड के डाल्टनगंज में हुआ जिसके चलते उन्होंने अपना नाम मेघा श्रीराम डॉल्टन रख लिया.

Advertisement

अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देने वाली मेघा ने संगीत की शिक्षा डाल्टनगंज में रहने वाले उस्ताद अमजद अली जी से ली है. 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म के गाने को मिथुन ने कंपोज किया है और गाने को मोहित चौहान, सुखविंदर, मेघा श्रीराम डाल्टन और बादशाह ने आपनी अवाज दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement