बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्मों का क्लैश, पहले दिन कौन कितना कमाएगी

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते 3 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. संजय दत्त की प्रस्थानम, सोनम कपूर-दुलकर सलमान की द जोया फैक्टर और करण देओल-सहर बाम्बा की पल पल दिल के पास सिनेमाघरों में आएगी. देखना दिलचस्प होगा कि पहले दिन कौन सी फिल्म कितना कमाएगी.

Advertisement
करण देओल, सोनम कपूर, संजय दत्त करण देओल, सोनम कपूर, संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. संजय दत्त की मल्टीस्टारर प्रस्थानम, सोनम कपूर-दुलकर सलमान की द जोया फैक्टर और करण देओल-सहर बाम्बा की पल पल दिल के पास सिनेमाघरों में आएगी. तीनों ही फिल्में अलग अलग जोनर की हैं. तीनों ही फिल्में मिड रेंज बजट की हैं और तीनों मूवी की स्टारकास्ट एग्रेसिव प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पहले दिन कौन सी फिल्म कितना कमाएगी.

Advertisement

1. द जोया फैक्टर

सबसे पहले बात करते हैं सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर की. सुपर सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक मूवी पहले दिन 2.30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. फिल्म इसी नाम पर बेस्ड किताब पर आधारित है. जिसे अनुजा चौहान ने लिखा है. मूवी का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. सोनम कपूर की दुलकर संग केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. फिल्म का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है.

2. पल पल दिल के पास

फिल्म पल पल दिल के पास से सनी देओल के बेटे करण इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. बतौर डायरेक्टर ये सनी देओल का पहला प्रोजेक्ट है. सनी देओल, धर्मेंद्र फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने पोते की फिल्म देखने के बाद मूवी की तारीफ की है. रोमांटिक फिल्म के पहले दिन 1.50 करोड़ कमाने की संभावना जताई जा रही है. इस फिल्म का बजट 40 करोड़ के करीब बताया जा रहा है.

Advertisement

3. प्रस्थानम

संजय दत्त, मनीषा कोइराला, अली फजल, जैकी श्रॉफ की पॉलिटिकल ड्रामा प्रस्थानम की जबरदस्त चर्चा है. फिल्म के साथ संजय दत्त का नाम जुड़ा है. मूवी का ट्रेलर पसंद किया गया है.  देवा कट्टा के निर्देशन में बनी प्रस्थानम पहले दिन 1.50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. मूवी में संजय दत्त बाहुबली नेता के रोल में दिखेंगे. लंबे अरसे बाद जैकी-संजय स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

सिनेमाघरों में छिछोरे, ड्रीम गर्ल और सेक्शन 375 पहले से बनी हुई हैं. तीनों ही फिल्में शानदार कलेक्शन निकाल रही है. प्रस्थानम, पल पल दिल के पास और द जोया फैक्टर का बिजनेस काफी हद तक वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement