The Kapil Sharma show कपिल शर्मा शो छोटे पर्दे पर वापसी कर चुका है. इस वापसी के साथ कपिल शर्मा हिट ट्रैक पर लौट भी आए हैं. शनिवार रात कपिल के कॉमेडी शो में पहुंचे दो खास मेहमान विकी कौशल और यामी गौतम. फिल्म उरी: सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमोशन करने पहुंचे विकी का स्वागत शो में फीमेल फैंस ने अपनी ख्वाहिशों के साथ किया. वहीं यामी गौतम का स्वागत शो में नवजोत सिंह सिद्धू पाजी ने अपने लाजवाब शेर के साथ किया.
कपिल के शो की जान कहलाये जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के शेर सुनने का इंतजार शो में आए मेहमानों को भी रहता है. क्योंकि कपिल के शो की रिवायत के मुताबिक किसी भी गेस्ट कर वेलकम शो एक जानदार शेर से होता है. यामी ने शो में जैसे ही एंट्री की कपिल शर्मा बोल पड़े, अब तो बस एक तड़का-भड़ता शेर आने वाला है. हुआ भी वहीं यामी को देखते ही सिद्धू पाजी के खजाने से जोरदार शेर निकला.
"मस्ताना आलम और मौसम हसीन हो गया
कत्ल हुआ निगाहों से और मामला संगीन हो गया"
"पुराने लैंड लाइन की तरह बज रहा था दिल का ये टेलीफोन
आपको देखकर नई टच स्क्रीन हो गया"
बता दें शो में कपिल शर्मा ने 29 दिसंबर को वापसी की है. कपिल शर्मा के शो में अब तक कई खास मेहमान आ चुके हैं. इनमें सलीम खान और सलमान खान का नाम शामिल है.
aajtak.in