जब विक्की कौशल ने किया एक्टर बनने का फैसला, जानिए कैसा था उनके पिता का रिएक्शन

इन दिनों विक्की कौशल और नोरा फतेही अपने नए म्यूजिक वीडियो 'पछताओगे' को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. दोनों सितारों ने म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा में शिरकत की.

Advertisement
कपिल शर्मा और विक्की कौशल (फोटो: विक्की कौशल) कपिल शर्मा और विक्की कौशल (फोटो: विक्की कौशल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

इन दिनों विक्की कौशल और नोरा फतेही अपने नए म्यूजिक वीडियो 'पछताओगे' को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. दोनों सितारों ने म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा में शिरकत की. विक्की कौशल ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से साझा किए. इसके साथ ही नोरा ने बताया कि बॉलीवुड के किस एक्टर पर उनका क्रश है.

Advertisement

विक्की कौशल के पिता शाम कौशल बॉलीवुड में जाने माने एक्शन डायरेक्टर हैं. कपिल के शो में विक्की कौशल ने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया तो उस समय उनके पिता का कैसा रिएक्शन था. उन्होंने बताया, ''जब मैं छोटा था तब से ही फिल्म सेट पर जाया करता था. मुझे वहां पर रहना हमेशा अच्छा लगता था. इसके बाद जब मैंने अपने पैरेंट्स को बताया कि मुझे एक्टिंग करनी है तो वे खुश नहीं हुए. उन्होंने मुझसे किसी अच्छे प्रोफेशन में जाने के लिए कहा.''

विक्की ने बताया, ''पिता नहीं चाहते थे कि मैं इस फील्ड में संघर्ष करूं. उन्होंने मुझसे साफ कह दिया था कि वह एक पिता के तौर पर मेरी मदद करने के लिए हमेशा साथ खड़े हैं लेकिन एक एक्शन डायरेक्टर के रूप में नहीं.

Advertisement

शो के दौरान विक्की कौशल ने बताया कि उनका माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का सपना है. लाइफ में वह एक बार माधुरी के साथ काम करना चाहते हैं. वहीं, नोरा फतेही ने बताया कि उनका ऋतिक रोशन पर क्रश है. इस पर विक्की ने कहा कि वह भी ऋतिक रोशन को बहुत पसंद करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement