द कपिल शर्मा शो: मुंह पर धूल रगड़ कर मेकअप करते थे सुशांत

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और मनोज बाजपेई जैसे सितारों से सजी फिल्म सोनचिड़िया 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और मनोज बाजपेई जैसे सितारों से सजी फिल्म सोनचिड़िया 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची. शो पर फिल्म की शूटिंग से जुड़ी तमाम बातें एक्टर्स ने साझा कीं.

फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि मेकअप के लिए वह थोड़ी से धूल लेकर अपने चेहरे पर रगड़ लिया करते थे. सुशांत फिल्म में एक बागी डकैत का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसे यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने बताया कि डकैत का लुक लेने के लिए मुंह पर धूल रगड़ने की यह प्रक्रिया इतनी आम हो चुकी थी कि पूरी स्टारकास्ट इसे "धूल की होली" कहने लगी. बता दें कि फिल्म की कहानी चंबल के बैकड्रॉप में लिखी गई है और यह एक ऐसे गांव के बारे में है जिस पर डकैतों का कब्जा है.

फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है और इसका प्रोडक्शन किया है रॉनी स्क्रूवाला ने. सुशांत इससे पहले फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान के साथ काम करते नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया था. देखना होगा कि ये फिल्म टिकट खिड़की पर क्या कमाल कर पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement