द कपिल शर्मा शो के शनिवार के एपिसोड में प्लेबैक सिंगर सोनू निगम नजर आएंगे. सुरों के सरताज सोनू निगम और कपिल शर्मा की जोड़ी कमाल की है. जहां कपिल शर्मा की कॉमेडी का कोई सानी नहीं है वहीं सोनू को भी हंसी मजाक में बातें करना रास आता है. शो के इस एपिसोड का एक टीजर वीडियो रिलीज किया गया है. इसमें सोनू निगम खुद के ही साथ अंताक्षरी खेलते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, सोनू निगम के अंदर कई सारे ऐसे अजीबोगरीब टैलेंट हैं जिन्हें देख कर फैन्स हैरान रह जाते हैं. मसलन, सोनू बॉलीवुड के तमाम सिंगर्स की आवाज को कॉपी कर सकते हैं, इसके अलावा वह गाते-गाते उसके किसी शब्द से अचानक दूसरे गाने पर स्विच कर सकते हैं. कपिल के शो पर सोनू निगम ने अपना यही टैलेंट दिखाया. जिस वक्त वह गाना गा रहे थे तो ऐसा लग रहा था जैसे वह खुद के ही साथ अंताक्षरी खेल रहे हों.
aajtak.in