Review: कपिल शर्मा ही हैं TV कॉमेडी के 'किंग', धीरे-धीरे जम रहा है रंग

The Kapil Sharma Show Review : कपिल शर्मा की टीवी पर तीसरी पारी शुरुआती तौर पर सफल दिख रही है. अब आगे देखना है कि वे अपनी इस सफलता को बरकरार रख पाते हैं या नहीं.

Advertisement
कपिल शर्मा के साथ सलीम खान और सलमान खान कपिल शर्मा के साथ सलीम खान और सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

कपिल शर्मा तीसरी बार दर्शकों के सामने कॉमेडी शो लेकर आए हैं. उन्हें दूसरी बार में वह पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी, जो पहली बार में मिली. अाख‍िरकार, कुछ ही एपिसोड के बाद निर्माताओं को शो बंद करना पड़ा. अब जब वे एक बार फिर सुनील ग्रोवर के बिना लौटे हैं, तो उनकी सफलता पर संदेह किया जाना स्वाभाविक था, लेकिन कपिल के शो के शुरुआती एपिसोड्स ने जिस तरह से दर्शकों का मनोरंजन किया, उससे साफ है कि आगे भी ये काफी एंटरटेनिंग हो सकता है. फिलहाल कपिल का शो, टीआरपी के मामले में दूसरे नंबर पर जगह बना ली है.

Advertisement

शुरू में लग रहा था कि टीवी पर क्या कपिल अपना खोया रुतबा हासिल कर लेंगे. क्या दर्शक शो से एंटरटेन होंगे? इसका जवाब दिख रहा है. कपिल शर्मा के पांचों एपिसोड ने दर्शकों को जमकर हंसाया है. कीकू शारदा हो या चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक या फिर सुमोन चक्रवर्ती, सभी के पंचेज और जोक्स इस बार जोरदार नजर आ रहे हैं. कपिल की टाइमिंग शो दर शो बेहतर होती दिख रही है. पहले ही शो में रणवीर सिंह, सारा अली खान खान ने कॉमेडी का तड़का गया. इसके बाद सलमान खान और उनकी फैमिली का एपिसोड कपिल के शो का सबसे एंटरटेनिंग एपिसोड कहा गया. विकी कौशल और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ का एपिसोड भी दिलचस्प रहा. 

कलाकारों के साथ-साथ इस बार शो में गेस्ट्स भी अपना बेहतर प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखा रहे हैं, फिर चाहे वे सलीम खान हों या शत्रुघ्न सिन्हा. कृष्णा और भारती की परफॉर्मेंस भी सोने पर सुहागा साबित हो रही है. खास बात ये है कि इस बार दर्शकों को भी शामिल में स्क्रीन पर ज्यादा स्पेस दिया जा रहा है. कपिल अपनी इस इनिंग में साफ करते दिख रहे हैं कि टीवी पर उनसे बड़ा कॉमेडी स्टार कोई और नहीं है. 

Advertisement

कपिल की ये शुरुआती सफलता इस मायने में भी अहम है कि उनके शो के साथ-साथ शुरू हुआ पुराने साथी सुनील ग्रोवर के शो को दर्शकों ने लगभग नकार ही दिया. अब देखना है कि कपिल किस तरह अपनी इस सफलता को बनाए रख पाते हैं.  

कपिल यदि अपनी पुरानी आदतों को नहीं दोहराते तो उनके शो का टीवी पर छाना तय है. बता दें कि उनके शो के बंद होने का कारण उनका गैर जिम्मेदाराना रवैया रहा है. उम्मीद है कि इस बार कपिल ये सब नहीं करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement