द कपिल शर्मा शो: दीपिका-आलिया के फैन हैं प्रभास, 44 साल पुरानी ये फिल्म है फेवरेट

सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर ने फिल्म साहो का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा में  शिरकत की. शो में दोनों ने कपिल के कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. प्रभास ने इस बात का भी खुलासा किया कि बॉलीवुड में उनका पसंदीदा एक्टर और एक्ट्रेस कौन हैं.

Advertisement
कपिल शर्मा, प्रभास और श्रद्धा कपूर कपिल शर्मा, प्रभास और श्रद्धा कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

सुपरस्टार प्रभास पिछली बार फिल्म बाहुबली 2 में नजर आए थे. यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी और इसने कमाई के मामले में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था. अब 2 साल बाद वह एक्शन-थ्रिलर फिल्म साहो लेकर आ रहे हैं. यह 30 अगस्त को रिलीज हो रही है.  फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में श्रद्धा कपूर, प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी. दोनों सितारों ने फिल्म का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा में शिरकत की. शो में दोनों ने कपिल के कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. प्रभास ने इस बात का भी खुलासा किया कि बॉलीवुड में उनका पसंदीदा एक्टर्स और एक्ट्रेस कौन हैं.

Advertisement

शो में कपिल के बाद जज अर्चना पूरन सिंह ने भी प्रभास से कई सवाल पूछे. उन्होंने प्रभास से सवाल किया कि उनकी फेवरेट मूवी  कौन सी है? प्रभास ने आमिर खान की दंगल और अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले का नाम लिया. इसके बाद उन्होंने बताया कि वह शाहरुख खान और सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं. जब उनसे उनकी फेवरेट एक्ट्रेस का नाम पूछा गया तो उन्होंने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट का नाम लिया.

इसके अलावा कपिल, प्रभास से पूछते हैं कि आपकी फिल्म साहो का बजट कितना है? इस पर प्रभास कहते हैं 350 करोड़. तो इस पर अर्चना पूरन सिंह और पूरी ऑडियंश हैरत में पड़ जाती हैं. वहीं कपिल शर्मा क्रू मेंबर को कहते हैं कि कोई चाय लेकर आओ मेरा बीपी लो हो रहा है. इसके बाद सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

Advertisement

बता दें कि प्रभास ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया था कि वह साहो फिल्म को दो साल नहीं देना चाहते थे क्योंकि इससे पहले वह बाहुबली फिल्म को 4 साल दे चुके थे लेकिन एक्शन सीक्वेंस के लिए बहुत ज्यादा तैयारी करने की जरूरत थी. कुछ एक्शन सीन, जिसमें अबु धाबी का चेज सीन शामिल है, उसके लिए हमने लगभग एक साल काम किया है. फिल्म के लिए बहुत सारी तैयारियां और रिहर्सल की जरूरत थी.

गौरतलब है कि फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. श्रद्धा कपूर के किरदार की बात करें तो वह अमृता नैय्यर की भूमिका में हैं. वे इस फिल्म में क्राइम ब्रांच ऑफिसर का रोल कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement