द कपिल शर्मा शो पर निरहुआ, आम्रपाली, खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी जैसे भोजपुरी सितारों ने शिरकत की. शो पर सभी ने खूब मस्ती की. इस दौरान सितारों ने कई भोजपुरी गाने गाए और उस पर डांस परफॉर्म कर महफिल सजा दी.
कपिल शर्मा के शो पर निरहुआ और आम्रपाली ने ऑटो रिक्शा पर बैठकर जबरदस्त एंट्री मारी. दोनों ने अपनी फिल्मी करियर को लेकर कई खुलासे किए. निरहुआ ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार भी भोजपुरी फिल्मों में काम करना चाह रहे हैं. शो पर खेसारी ने इस बात का खुलासा किय कि उनका नाम कैसे पड़ा. उन्होंने बताया कि पहले उनका नाम शत्रुघ्न था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर खेसारी कर लिया था. खेसारी ने आगे कहा कि खेसारी एक दाल का नाम है जिसकी पैदावार कहीं पर भी हो जाती है.
ठीक इसी तरह वे भी जब भी किसी जगह जाते हैं तो वहां पर दोस्त ढूंढ लेते हैं, यही कारण है कि उनका नाम खेसारी पड़ गया. इसी दौरान निरहुआ ने शेक्सपियर को कोट करते हुए कहा कि नाम में क्या रखा है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग लोग उन्हें अलग-अलग नाम से बुलाते हैं. उन्होंने बताया कि एक बार नेपाली कोरियोग्राफर ने उन्हें निरहुई के नाम से पुकारा था. एक बार जब वे दिल्ली में थे तो एक अनाउंसर ने उन्हें नेरहुआ नाम से बुलाया. इसी तरह एक बार बनारस में किसी ने उन्हें महुआ जी नाम से पुकारा था.
शो पर आम्रपाली ने अपने नाम को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जिगरवाला फिल्म में उन्होंने एक सीन में उन्होंने बीड़ी पी थी इसलिए उनका नाम धूम्रपाली रख दिया गया था. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को हिट माना जाता है. उन्होंने साथ में निरहुआ हिंदुस्तानी, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, आशिक अवारा, निरहुआ चलल लंदन, काशी अमरनाथ, बोर्डर जैसी फिल्मों में काम किया है.
aajtak.in