विक्की कौशल और नोरा फतेही अपने म्यूजिक वीडियो 'पछताओगे' का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे. इस गाने को सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है. शो में विक्की और नोरा ने कपिल शर्मा के साथ मिलकर जमकर मस्ती की.
कपिल ने दोनों मेहमानों से कई दिलचस्प सवाल पूछे. उन्होंने भी कपिल के सवालों का जवाब उसी अंदाज में दिया. नोरा और विक्की ने एक-दूसरे के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. नोरा ने बताया कि वीडियो की शूटिंग के दौरान सेट पर उनका एक निकनेम रखा गया था.
जब उन्होंने अपना निकनेम बताया तो शो में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे. नोरा फतेही ने बताया, वीडियो फिल्मिंग टीम में बहुत सारे पंजाबी थे. वहां पर सभी लोग एक-दूसरे को 'पाजी' कहकर संबोधित करते थे. नोरा ने कहा कि वह भी चाहती थीं कि उनका भी एक निकनेम हो. ऐसे में उन्होंने सभी से कहा कि वे उन्हें 'बहनजी' कहकर पुकारे. टीम के सभी लोगों ने उन्हें इस नाम से पुकारने से मना कर दिया. इसके बाद फिर सभी उन्हें 'नोरा पाजी' कहकर बुलाने में राजी हुए.
बता दें कि अरिजीत सिंह का गाना प्यार, धोखे और दिल टूटने के बारे में है. गाने को विक्की और नोरा पर फिल्माया गया है. नोरा, विक्की को धोखा देती हैं और अपनी प्रेमी से चोरी-चोरी चुपके-चुपके मिलती हैं. ऐसे में विक्की उन्हें देख लेते हैं और धोखा खाने पर रोते हैं. गाने का म्यूजिक बहुत अच्छा है.
aajtak.in