एक सीन के लिए अमिताभ को चांटा नहीं मार पाईं थी वहीदा, फिर किया ये

द कपिल शर्मा शो में इस बार बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेसेस आशा पारेख, हेलेन और वहीदा रहमान ने शिरकत की.

Advertisement
द कपिल शर्मा शो फोटो इंस्टाग्राम द कपिल शर्मा शो फोटो इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

द कपिल शर्मा शो में इस बार बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेसेस आशा पारेख, हेलेन और वहीदा रहमान ने शिरकत की. शो में सभी ने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ फिल्म इंडस्ट्री के जुड़े कई किस्से शेयर किए. वहीदा ने बताया- ''मैं तमिलनाडु में एक गुरु से भरतनाट्यम सीखना चाहती थी लेकिन उन्होंने सिखाने से मना कर दिया क्योंकि मैं मुस्लिम थी. लेकिन जब मैं जिद पर अड़ गई तो गुरु ने मुझसे कुंडली लेकर आने के लिए कहा. लेकिन मेरे पास कुंडली नहीं थी तो गुरु ने खुद कुंडली बनाई. बाद में गुरु ने माना कि मैं उनकी सबसे आखिरी और अच्छी स्टूडेंट साबित हुई.

Advertisement

शो के दौरान वहीदा ने एक दिलचस्प बात साझा की जो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी थी. वहीदा ने बताया- ''फिल्म की शूटिंग चल रही थी. मुझे अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था. उनकी मां भी वहीं पर बैठी हुई थीं. उनकी मां ने मुझसे कहा था कि सावधानी से अमिताभ को थप्पड़ मारना. इस दौरान मैं काफी दबाव महसूस करने लगी. शूट नहीं कर पा रही थी. इसके बाद डायरेक्टर ने अमिताभ की मां से अपील की कि वह थोड़ी देर के लिए बाहर बैठ जाए. तब कही जाकर अमिताभ को थप्पड़ मारने वाला सीन शूट हो पाया. इसके बाद मैं चौंक गई थी जब अमिताभ ने मुझसे कहा था कि बहुत अच्छा थप्पड़ मारा आपने.''

वहीदा और आशा ने बताया कि उन्हें कलर्ड फिल्में कभी भी पसंद नहीं आईं. वह हैवी लाइट में शूटिंग करने के दौरान कई बार जल गई थी.  उन्होंने आगे बताया कि ब्लैक एंड व्हाइट मूवी में इमोंशन ज्यादा अच्छे निकलकर आता है. वहीं, हेलेन ने बताया कि उन्हें कलर्ड फिल्में बहुत पसंद हैं क्योंकि उसमें उनके बाइब्रैंट कॉस्ट्यूम्स ज्यादा निखरकर दिखते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement