कपिल शर्मा शो में भारती सिंह-कार्तिक आर्यन का पोल डांस, Video

कपिल शर्मा शो में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने धमाल मचाया. इस दौरान सबसे मजेदार मूमेंट तब था जब भारती सिंह और कार्तिक आर्यन ने पोल डांस किया. 

Advertisement
कार्तिक आर्यन और भारती सिंह (सोनी LIV) कार्तिक आर्यन और भारती सिंह (सोनी LIV)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

इस वीकेंड कपिल शर्मा शो में फिल्म लुका छुपी के लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने धमाल मचाया. दोनों ने शो में जबरदस्त मस्ती कर दर्शकों को एंटरटेन किया. इस दौरान सबसे मजेदार नजारा तब था जब भारती सिंह और एक्टर कार्तिक आर्यन के बीच पोल डांस मूमेंट हुआ. ये पल प्राइसलेस था. कपिल के शो में करोड़पति क्विज गेम के दौरान कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपनी कॉमेडी से समा बांधा.

Advertisement

इस बीच भारती और कार्तिक के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली. एक पोल लाया गया और कार्तिक-भारती ने साथ में पोल डांस किया. इस बीच भारती की मस्ती देखने लायक थी. शो काफी एंटरटेनिंग था. बता दें, कार्तिक और कृति की फिल्म लुका छुपी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. कमाई के लिहाज से ये फिल्म कार्तिक के करियर की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी है.

बता दें, कपिल शर्मा शो टीआरपी चार्ट में अच्छी रैंकिंग पर बना हुआ है. कॉमेडियन के कमबैक ने दर्शकों में जोश भर दिया है. इस बार शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं कपिल का शो नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान की वजह से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, उन्होंने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन किया था. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई.

Advertisement

शो में उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह की एंट्री हुई. लेकिन सिद्धू को शो से हटाने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. खबरों के मुताबिक, अर्चना को कुछ समय के लिए ही शो में लाया गया है. मामला शांत होने के बाद सिद्धू की वापसी होगी. सलमान खान भी सिद्धू को शो में वापस लाना चाहते हैं. वे सिद्धू के खिलाफ लोगों का भड़का गुस्सा काम होने का इंतजार कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement