अर्चना पूरन सिंह ने इस बात से साफ इनकार किया है कि उन्होंने शो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली है. खबर थी कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद विवादित बयान देने के चलते सिद्धू को शो से हटा दिया गया है. हालांकि सिद्धू ने इस बात से इनकार किया था और अब अर्चना ने भी ऐसी किसी भी बात से इनकार किया है.
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें सिद्धू को हटाए जाने की खबरों के बीच अर्चना का स्वागत किया गया. फिलहाल यह साफ नहीं है कि अर्चना सच में सिद्धू की जगह लेंगी या नहीं. इतना जरूर कहा जा सकता है कि अभी दोनों ने ही इस बात से इनकार कर दिया है. अर्चना ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, "नहीं, मैंने उनकी जगह नहीं ली है."
गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
aajtak.in