डिज्नी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म दि लॉयन किंग का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इसके ट्रेलर में शाहरूख खान खास आकर्षण हैं. उन्होंने इस फिल्म में मुफासा के लिए अपनी आवाज़ दी है. 1992 में आई एनीमेटेड क्लासिक को हिंदी में डब करने वाले शाहरुख की आवाज़ पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं दी हैं. शाहरूख ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
इस ट्रेलर में शाहरूख अपने वॉइसओवर के सहारे अपने बेटे सिंबा को मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं. वे कहते हैं कि सिंबा मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं और हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा. बस याद रखना कि तुम कौन हो, एक सच्चा राजा. हम सब कहीं ना कहीं एक नाजुक सी डोर से बांधे हैं. आम लोग अक्सर ये सोचते हैं कि वो क्या ले सकते हैं लेकिन एक सच्चा राजा ये सोचता है कि वो क्या दे सकता है. सिंबा, हमेशा याद रखना कि तुम कौन हो, एक सच्चा राजा
फिल्म को जॉन फेवरो द्वारा निर्देशित किया गया है और वॉल्ट डिज़्नी ने इस फिल्म का प्रोडक्शन किया है. इसके अलावा वे आयरन मैन, आयरन मैन 2 और जंगल बुक जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इस फिल्म को पहली बार 1994 में रिलीज किया गया था. फिल्म के 25 साल पूरे होने पर इसको दोबारा रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में शाहरूख और आर्यन के अलावा असरानी, आशीष विद्यार्थी, संजय मिश्रा और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारों की आवाज़ इस फिल्म में अलग-अलग किरदारों के लिए सुनाई देगी. ये फिल्म 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
aajtak.in