जिस घर में राज कपूर हुए थे पैदा, पकिस्तान में उसे गिराया जाएगा

भारतीय सिनेमा के पितामाह कहे जाने वाले पृथ्वीराज कपूर की पाकिस्तान में बनी पुश्तैनी हवेली को गिराने का फैसला लिया गया है. 20 साल पहले भी इसका कुछ हिस्सा गिराया गया था.

Advertisement
पृथ्वीराज कपूर पृथ्वीराज कपूर

दीपल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

बॉलीवुड के कपूर परिवार की पाकिस्तान में स्थित हवेली गिराई जा रही है. यह हवेली पेशावर के धक्की मुनावर शाह में बनी हुई. इसकी कमजोर हालत की वजह से इसे गिराने का फैसला लिया गया है.

बॉलीवुड के 'शो मैन' राज कपूर का जन्म पकिस्तान के पेशावर में हुआ था. जिस घर में वह पैदा हुए थे, अब उस हवेली को गिराने का फैसला लिया गया है. यह हवेली 98 साल पुरानी है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह हवेली पुरानी होने के कारण खराब हालत में आ गई है. इसी वजह से इसे गिराने का फैसला लिया गया है. कपूर खानदान की यह हवेली 6 मंजील बनी थी. गिरने के डर से 20 साल पहले इस हवेली की 3 मंजील गिरा दी गईं थीं.

Advertisement

इस हवेली को 1918 में पृथ्वीराज कपूर के पिता बसेश्वरनाथ कपूर ने बनवाया था. 1947 में भारत-पाक बंटवारे के बाद कपूर फैमिली यह हवेली छोड़कर मुंबई आ गए थे. इस हवेली को पाकिस्तान सरकार ने कल्चरल हेरिटेज का दर्जा देने का आदेश दिए थे. इस हवेली के गिराए जाने से सरकार के आदेश का ठुकराया गया है. 1990 मे शशि कपूर अपने परिवार के साथ इस हवेली को देखने पेशावर गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement