The Accidental Prime Minister weekend box office collection फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की बॉक्स ऑफिस पर उरी से टक्कर थी. लेकिन कमाई के मामले में उरी TAPM से आगे निकल गई है. दोनों फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन में काफी बड़ा अंतर दिखा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 11 जनवरी को रिलीज हुई अनुपम खेर की मूवी का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन सिर्फ 11.90 करोड़ है.
फिल्म ने पहले दिन 3.40 करोड़, दूसरे दिन 4 करोड़ और तीसरे दिन 4.50 करोड़ कमाए. विजय गुट्टे के निर्देशन में बनी दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के किरदार में दिखे अनुपम खेर और संजय बारू के रोल में नजर आए अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ हो रही है. 2019 चुनाव के मद्देनजर मूवी को प्रोपेगेंडा बताया गया. फिल्म अपने कंटेंट की वजह से खूब विवादों में भी रही. लेकिन इन सबका फायदा मूवी को कम ही मिलता नजर आ रहा है.
वहीं 3 दिन में उरी ने 35.73 करोड़ कमाए लिए हैं. विक्की कौशल और यामी गौतम के अभिनय से सजी मूवी के कलेक्शन ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी सरप्राइज किया है. उरी ने पहले दिन 8.20 करोड़, दूसरे दिन 12.43 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ कमाए. सर्जिकल स्टाइक की सच्ची घटना पर बेस्ड मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को देखें तो उरी TAPM पर भारी पड़ रही है. अगर दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की कमाई का ग्राफ इसी गति से चलता रहा तो ये मेकर्स के लिए परेशानी की बात हो सकती है. TAPM का एग्रेसिव प्रमोशन किया गया था. लिहाजा इसका फायदा मूवी को नहीं मिल रहा है.
बता दें, फिल्म पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित है. सियासी गलियारों में अनुपम खेर की मूवी ने काफी सुर्खियां बटोरीं. कई शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग का भी विरोध किया जा रहा है. जिसकी वजह से कई शोज रद्द हुए हैं. कम कमाई की ये भी अहम वजह है. TAPM पर गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया जा रहा है.
aajtak.in