अनुपम खेर की TAPM को पाकिस्तान में हरी झंडी, इस दिन होगी रिलीज

The Accidental Prime Minister gets green signal from Pakistan  दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को पाकिस्तान में रिलीज के लिए मंजूरी दे दी गई है.  फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को पाकिस्तान में हरी झंडी मिल गई है. पाकिस्तान के केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने मंगलवार को फिल्म को मामूली कट्स के साथ पाकिस्तान में रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है. फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होगी. सीबीएफसी के प्रमुख डेनियल गिलानी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि मामूली कट्स के साथ फिल्म रिलीज को मंजूरी मिल गई है.

Advertisement

पाकिस्तान में TAPM की रिलीज को लेकर मूवी के प्रेजेंटर जयंतीलाल गडा बेहद उत्साहित हैं. गडा ने आईएएनएस से कहा, "पेन स्टूडियो ये बताते हुए खुश है कि हमारी राजनीतिक फिल्म को पाकिस्तान से हरी झंडी मिल गई है. पाकिस्तान में फिल्म रिलीज हो पाएंगी. मैं हमेशा से इमरान खान का प्रशंसक रहा हूं क्योंकि वे बहादुर क्रिकेटर हैं. प्रधानमंत्री के रूप में भी मैं उनका सम्मान करता हूं."

बता दें कि फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं. फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की एक किताब पर बेस्ड है. संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है. फिल्म मनमोहन सिंह के राजनीतिक करियर पर बनी है. 

मूवी में सुजैन बर्नर्ट, अहाना कुमरा, विपिन शर्मा और अर्जुन माथुर अहम भूमिका में हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म को क्रिटिक्स ने मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 4 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 4 करोड़ और तीसरे दिन 4.50 करोड़ कमाए. मूवी को 2019 चुनाव के मद्देनजर प्रोपेगेंडा बताया गया. फिल्म खूब विवादों में भी रही. लेकिन इसका फायदा फिल्म को कुछ खास मिलता नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement