बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई अनुपम खेर की फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

The Accidental Prime Minister day 4 box office collection अनुपम खेर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. दिनोंदिन TAPM की कमाई का ग्राफ गिरता जा रहा है. मूवी ने 4 दिन में महज 13.90 करोड़ का बिजनेस किया है.

Advertisement
दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का पोस्टर (इंस्टाग्राम) दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का पोस्टर (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

The Accidental Prime Minister day 4 box office collection 11 जनवरी को रिलीज हुई अनुपम खेर की फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिकना मुश्किल हो रहा है. दिनोंदिन TAPM की कमाई का ग्राफ गिरता जा रहा है. मूवी ने 4 दिन में महज 13.90 करोड़ का बिजनेस किया है. अनुपम खेर के अभिनय से सजी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान किया है.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा ने दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. 4 दिन में मूवी ने भारतीय बाजार में सिर्फ 13.90 करोड़ ही कमाए हैं. फिल्म ने पहले दिन 3.40 करोड़, दूसरे दिन 4 करोड़, तीसरे दिन 4.50 करोड़ और चौथे दिन 2 करोड़ कमाए. चौथे दिन मूवी की कमाई में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. जो कि मेकर्स के लिए परेशानी की बात है.

तमिल-तेलुगू में भी रिलीज होगी TAPM

TAPM के लिए भारतीय बाजार में 20 करोड़ के पास पहुंचना भी मुश्किल नजर आता है. अनुपम खेर की फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 2.33 करोड़ है.  TAPM का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीबन 20.15 करोड़ है. हिंदी बेल्ट में मूवी के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद मेकर्स ने फिल्म को तमिल और तेलुगू में रिलीज करने का फैसला किया है.

Advertisement

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ये जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने तमिल और तेलुगू भाषा में TAPM के पोस्टर शेयर किए हैं. फिल्म दोनों भाषाओं में 18 जनवरी को रिलीज होगी.

50 करोड़ के करीब विक्की कौशल की उरी

दूसरी तरफ, TAPM के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल, यामी गौतम, मोहित रैना स्टारर उरी 50 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है. नॉन हॉलिडे रिलीज के बावजूद भारतीय बाजार में उरी ने चौथे दिन 46.24 की कमाई की है. मालूम हो कि उरी के शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को सरप्राइज किया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement