बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' के पोस्टर्स और दमदार ट्रेलर के बाद अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था और कहा जा सकता है कि निर्देशक अनुभव सिन्हा एक बिलकुल नए तरह की कहानी लेकर दर्शकों के सामने आए हैं. बात करें म्यूजिक की तो फिल्म का पहला गाना 'एक टुकड़ा धूप' भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
तापसी ने गाने का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "मैं क्रिटिकल सीन्स की शूटिंग के दौरान पूरे वक्त इस गाने को गुनगुनाती रहती थी. शूटिंग की कुछ झलकियां आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं. ये गाना दिल छू लेता है. एक टुकड़ा धूप."
कोर्ट के आदेश के बाद भी नष्ट नहीं हुई ये फिल्म, 60 साल बाद मिली रील
क्या है फिल्म की कहानी?
28 फरवरी को रिलीज हो रही 'थप्पड़' अमृता नाम की एक लड़की की कहानी है. कहानी जिसमें एक थप्पड़ उसकी परफेक्ट जिंदगी को बिखेर कर रख देता है और वह जिंदगी को एक बिलकुल अलग नजरिए से देखना शुरू कर देती है. लेकिन क्या एक थप्पड़ यह सवाल करने के लिए पर्याप्त है कि एक रिश्ते का वजूद क्या है? यही फिल्म की कहानी है.
aajtak.in