तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं. घरेलू हिंसा पर बनी इस फिल्म का प्रमोशन तापसी जमकर कर रही हैं. बुधवार शाम सेलेब्स और मीडिया के लिए थप्पड़ की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजकुमार राव, राधिका मदन, पुलकित सम्राट, आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप संग अन्य बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे.
जहां जनता का अभी इस फिल्म को देखना बाकी है वहीं बॉलीवुड के सेलेब्स थप्पड़ को लेकर अपना रिव्यू दे चुके हैं. स्क्रीनिंग में शिरकत करने के बाद स्टार्स ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर तापसी पन्नू, फिल्म थप्पड़ और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की खूब तारीफें की.
पढ़िए सेलेब्स के रिव्यू:
बता दें कि फिल्म थप्पड़ में तापसी पन्नू के साथ तनवी आजमी, कुमुद मिश्रा, पावैल गुलाटी, राम कपूर, मानव कौल और दीया मिर्जा है. ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हो रही है.
aajtak.in