लंबे समय तक पर्दे से दूर रह रही एक्ट्रेस अमृता राव जल्द ही बाल ठाकरे की बायोपिक "ठाकरे" में नजर आएंगी. इसमें वे शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे के रोल में दिखेंगी. अभिजीत पानसे के निर्देशन में बनी ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे हैं. शाहिद कपूर के अपोजिट "विवाह" जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाली एक्ट्रेस के फैन कमबैक से उनके फैंस एक्साइटेड हैं.
एक इंटरव्यू में अमृता राव ने खुलासा किया कि किस वजह से उन्होंने फिल्में ठुकराई और वो परदे पर कम नजर आईं. सिल्वर स्कीन से लंबे वक्त तक गायब रहने के सवाल पर अमृता राव ने कहा, "मैंने कम उम्र में ही काम शुरू कर दिया था. मैंने इंडस्ट्री को लंबा वक्त दिया है." एक्ट्रेस ने लाहा, "बोल्ड सीन्स की वजह से कई उन्हें कई फिल्मों के रोल छोड़ने पड़े.
उन्होंने कहा, "ऐसे कई मौके आए जब मैंने बड़े प्रोजेक्ट्स को छोड़ा. क्योंकि मैं इंटीमेट सीन्स करने में कंफर्टेबल नहीं थी."
ठाकरे को अमृता अपना कमबैक नहीं मानती हैं. उन्होंने कहा, "ये मेरा एक्टिंग कमबैक नहीं है, क्योंकि मैंने टीवी पर डेब्यू किया था. हां ये 70mm पर कमबैक है." मीना ठाकरे के रोल की तैयारी को लेकर उन्होंने बताया, "मैंने फिल्म सलेक्ट नहीं की थी. मीना ताई का रोल मेरी झोली में आया. एक दिन मुझे संजय राउत के ऑफिस से फोन आया. मुझे बताया गया कि डायरेक्टर मुझसे मिलना चाहते हैं. मुझे कहानी बताई गई. जैसे ही मैं कुछ कहती, डायरेक्टर ने स्क्रिप्ट बंद की और कहा तुम मेरी मीना ताई हो."
अमृता ने कहा, "मीना ताई का रोल निभाना इतना आसान नहीं था. क्योंकि हमारे पास कोई रिफरेंस नहीं था. पुरानी वीडियो टेप से भी कुछ नहीं मिला. मेरे कैरेक्टर को मीना ताई की तस्वीरों और रेयर मराठी इंटरव्यू की तर्ज पर बुना गया है."
बता दें कि फिल्म ठाकरे 25 जनवरी को कंगना रनौत की मणिकर्णिका से साथ रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखी है. उन्होंने इसे प्रोड्यूस भी किया है. अभिजीत पानसे ने फिल्म का निर्देशन किया है.
aajtak.in