बॉलीवुड में अपनी पारी खेलने जा रही तारा सुतारिया ना केवल खूबसूरत हैं बल्कि काफी टैलेटेंड भी हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली तारा मल्टीटैलेंटेंड हैं और वे इस फिल्म से पहले गायन में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. तारा का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे सोनी के शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' में अपने गायन क्षमता को दिखा रही हैं. शो के जजेस के तौर पर अनु मलिक और फराह खान को देखा जा सकता है. दोनों ही जज तारा की सिंगिंग से काफी प्रभावित दिखे थे.
कॉफी विद करण के एपिसोड में भी तारा ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा था जहां वे अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आईं थी. हालांकि उनकी आवाज़ कितनी खास है, इसका अंदाज़ा इस वीडियो को देख कर लगाया जा सकता है. तारा इस परफॉर्मेंस की शुरुआत 'लगे रहो मुन्नाभाई' के सॉन्ग से ही करती हैं लेकिन इसके बाद वे द फैंटम ऑफ ओपेरा गाने लगती हैं.
aajtak.in