बॉलीवुड का ये एक्टर है तमन्ना का क्रश, करना चाहती हैं डेट

कुछ समय पहले ही तमन्ना भाटिया ये कहते हुए सुनाई दी थीं कि वे ऋतिक रोशन के लिए अपना नो-किसिंग क्लॉज तोड़ सकती हैं और अब उन्होंने बताया है कि वे बॉलीवुड में किसे डेट करना चाहती हैं.

Advertisement
तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

कुछ समय पहले ही तमन्ना भाटिया ये कहते हुए सुनाई दी थीं कि वे ऋतिक रोशन के लिए अपना नो-किसिंग क्लॉज तोड़ सकती हैं और अब उन्होंने बताया है कि वे बॉलीवुड में किसे डेट करना चाहती हैं. तमन्ना से हाल ही में पूछा गया कि वे बॉलीवुड में किसे डेट करना चाहती हैं तो तमन्ना ने विक्की कौशल का नाम लिया. गौरतलब है कि फिल्म संजू, राजी और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के बाद विक्की कौशल के स्टारडम में जबरदस्त उछाल आया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 'कई लोगों पर अलग-अलग तरह के आरोप लगे और मुझे लगता है कि मीटू मूवमेंट का मतलब ही था कि लोग अपने साथ हुए अत्याचार पर बात करें और अपने अनुभव शेयर करें. अगर किसी के साथ ऐसा हुआ है और वे अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि उनका सपोर्ट किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना काफी हिम्मत का काम है. लेकिन कहीं ना कहीं मुझे ये भी लगता है कि इस मूवमेंट को कुछ लोगों ने अपनी पीआर के लिए भी इस्तेमाल किया. मुझे लगता है कि इस मूवमेंट को ज्यादा गंभीरता से लिया जाना था क्योंकि ये बेहद संवेदनशील मुद्दा है.'

तमन्ना ने ये भी कहा था कि वे साजिद खान के साथ काम करने को लेकर काफी कंफर्टेबल थीं. साजिद पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था 'साजिद ने मुझे कभी गलत तरीके से ट्रीट नहीं किया और मुझे उनके साथ काम करने का कोई बुरा अनुभव नहीं है. हर किसी का अनुभव अलग होता है और हर कोई अपनी ओपिनियन को लेकर आजाद है.'

Advertisement

गौरतलब है कि विक्की कौशल फिलहाल एक हॉरर फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही शशांक खेतान के अस्टिटेंट डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह अपनी पहली फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल में होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement