फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को कंगना रनौत और क्रिश ने मिलकर डायरेक्ट किया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्होंने मूवी का 70% डायरेक्शन किया है. ये जानकर क्रिश भड़क गए और उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मालूम हो कि मणिकर्णिका से कंगना ने डायरेक्शन के फील्ड में कदम रखा है. क्रेडिट की इस लड़ाई में कई बॉलीवुड सेलेब्स कंगना के सपोर्ट में आए तो कईयों ने क्रिश का समर्थन किया है.
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी क्रिश और कंगना के विवाद पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- ''मैं क्रिश को पर्सलनी जानती हूं. हालांकि, हमने कभी साथ में काम नहीं किया है. हम दोनों एक ही इंडस्ट्री से हैं. हम कई बार मिले हैं. कंगना को मैं उनकी ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस की वजह से जानती हूं. बतौर एक्टर कोई भी कंगना को नहीं छू सकता. वे शानदार अदाकारा हैं. मैं उनकी बड़ी फैन और प्रशंसक हूं.''
तमन्ना ने कहा- ''क्रिश एक शानदार डायरेक्टर हैं. मैंने उनकी कई सारी साउथ इंडियन फिल्में देखी हैं. मुझे लगता है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हालात है कि दोनों के बीच में चीजें इतनी खराब हो गईं. वैसे क्रिएटिव लोगों के साथ ऐसी चीजें होती रहती हैं.'' बता दें, तमन्ना भाटिया से पहले साउथ की एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी ने मणिकर्णिका देखने के बाद कंगना की तारीफ की थी.
मणिकर्णिका के प्रोड्यूसर ने किया क्रिश पर हमला
कंगना और क्रिश विवाद में पहली बार मूवी के निर्माता कमल जैन का बयान सामने आया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- ''ये बहुत दुखी है जिस तरह से क्रिश क्रेडिट पर दावा जता रहे हैं, जिसके लिए वे डिजर्व भी नहीं करते. क्रेडिट देने का फैसला मेरा और जी स्टूडियो का था. कंगना इस मूवी के साथ शुरुआत से खड़ी रही हैं इसलिए उनपर हमला करना निंदनीय है.''
उन्होंने कहा- ''मणिकर्णिका के सफल बॉक्स ऑफिस बिजनेस और क्रिटिक्स की सराहना के बाद हमारी फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए क्रिश मीडिया ट्रायल कर रहे हैं. अगर वे सच बोल रहे हैं तो क्यों कानूनी लड़ाई नहीं लड़ते, ताकि क्रिश अपने दावों की सच्चाई बता सके. हमने ये मुद्दा हर स्तर पर हल करने की कोशिश की. क्रिश को बिना बताए कुछ नहीं हुआ है.''
aajtak.in