डांस इंडिया डांस के सेट पर करीना से मिलने पहुंचे तैमूर, देखें क्यूट फोटो

करीना कपूर इन द‍िनों डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो में करीना के नहीं होने पर करिश्मा कपूर उनकी जगह जज बनकर नजर आ चुकी हैं. लेकिन बीते दिनों डांस इंड‍िया डांस के सेट पर करीना कपूर से मिलने पहुंचा एक खास मेहमान.

Advertisement
करीना कपूर संग तैमूर करीना कपूर संग तैमूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

करीना कपूर इन द‍िनों डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो में करीना के नहीं होने पर करिश्मा कपूर उनकी जगह जज बनकर नजर आ चुकी हैं. लेकिन बीते दिनों डांस इंड‍िया डांस के सेट पर करीना कपूर से मिलने पहुंचा एक खास मेहमान. ये गेस्ट कोई और नहीं करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान है.

Advertisement

करीना कपूर से मिलने डांस इंडिया डांस के सेट पर तैमूर अली खान की तस्वीर एक्ट्रेस के मेकअप आर्ट‍िस्ट मिकी ने शेयर की है. मिकी ने इंस्टाग्राम पर करीना की गोद में बैठे तैमूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, सेट पर आया आज सबसे क्यूटेस्ट विजिटर. तस्वीर में करीना इंडियन अटायर में नजर आ रही हैं. उनकी गोद में तैमूर अली खान बैठे हैं.

करीना कपूर हाल ही में लंदन वेकेशन से लौटीं हैं. लंदन में सैफ अली खान की शूटिंग की वजह से करीना कपूर खान और तैमूर दोनों ही सैफ संग लंदन में थे. करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार और कियारा के साथ गुड न्यूज फिल्म में करीना लीड रोल में हैं. करीना कपूर ने बीते दिनों लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्ट‍िवल 2019 में रैंप पर वॉक की थी. करीना कपूर का ब्लैक गाउन काफी चर्चा में रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement