तैमूर अली खान इस समय बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टारकिड हैं. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे ने दुनियाभर के लोगों का दिल लूट लिया है. पिछले कुछ दिनों से तैमूर अपने परिवार, प्रोड्यूसर करण जौहर और उनकी फैमिली संग गणेश उत्सव मनाने में लगे हुए हैं. इस सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हम सभी ने तैमूर को हाल में आए वीडियो में गणपति बाप्पा मोरेया का नारा लगाते देखा था. इसके बाद उनकी एक वीडियो सामने आई, जिसमें तैमूर अपने मामा अरमान जैन के साथ साइकिल चला रहे थे. ये दोनो वीडियोज मस्ती भरे थे. अब एक नया वीडियो सामने आया है, जो बहुत क्यूट है. इस वीडियो में नन्हें तैमूर भाग कर मामा अरमान को गले लगाने के लिए जा रहे हैं. अरमान ने उन्हें माथे पर किस किया और तैमूर खुश हो गए.
देखिये ये क्यूट वीडियो -
हाल ही में तैमूर अपनी मां करीना कपूर खान के साथ रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 के सेट पर पहुंचे थे. सेट से आई इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. करीना के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने फिल्म गुड न्यूज और अंग्रेजी मीडियम में काम किया है. दोनों ही फिल्में जल्द रिलीज होंगी.
aajtak.in