तैमूर का बॉलीवुड डेब्यू, मम्मी करीना कपूर खान संग आएंगे नजर

इंटरनेट सेंसेशन तैमूर अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. खबर है कि वो मां, करीना कपूर खान की फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं तैमूर के बॉलीवुड डेब्यू से जुड़ी पूरी खबर.

Advertisement
करीना कपूर खान संग तैमूर अली खान करीना कपूर खान संग तैमूर अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

बॉलीवुड के छोटे नवाब तैमूर अली खान की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. तैमूर के फिल्मों में काम करने को लेकर अक्सर करीना और सैफ से पूछा जाता रहता है. अब ख़बरें हैं कि तैमूर अपनी मां, करीना कपूर खान के साथ "गुड न्यूज" में काम करते नजर आएंगी. फिल्म में करीना के अपोजिट अक्षय कुमार हैं

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक- ''तैमूर गुड न्यूज में दिखाई देंगे. वे दो सीन्स की शूटिंग भी कर चुके हैं. सीन में उनके साथ अक्षय कुमार और करीना कपूर खान भी नजर आएंगे. जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उसी सीन्स में से लिया गया टिम शॉट है. फिल्म में वे करीब 10 मिनट के लिए नजर आएंगे.'' बता दें कि इससे पहले भी तैमूर का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वे एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ खेलते नजर आ रहे थे.

हालांकि गुड न्यूज में तैमूर के काम करने की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. अगर तैमूर वाकई में फिल्म का हिस्सा हैं तो फिर उनके प्रशंसकों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. और ये तैमूर का फ़िल्मी डेब्यू तो है ही. बताने की जरूरत नहीं कि नन्हे तैमूर को लेकर लोगों के बीच भारी क्रेज है. साल 2018 में तैमूर टॉय भी मार्केट में आने लगे. तैमूर की बढ़ती पापुलैरिटी को लेकर करीना कपूर भी काफी चिंतित रहती हैं.

Advertisement

कॉफी विद करण में करीना ने बताया था कि अगर तैमूर की फोटो नहीं खींची गई तो मुझे इस बात का डर है कि कहीं वो मुझे या पैप्स को स्लेप मार के ये ना पूछ ले कि मेरी पिच्चर कहां है. मुझे हमेशा इस बात का डर रहता है. गुड न्यूज की बात करें तो इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है. फिल्म की रिलीज डेट 6 सितंबर, 2019 रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement