Taimur Ali Khan Look post Birthday vacation: सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान साउथ अफ्रीका में अपनी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद मुंबई लौट आए हैं. रविवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तैमूर अली खान मस्ती भरे अंदाज में मीडिया से मिले. बीते दिनों तैमूर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान ने दूसरा बर्थडे साउथ अफ्रीका के केप टाउन में सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सामने आईं. जिसमें तैमूर बीच किनारे सैफ-करीना संग फन टाइम बिता रहे हैं. इस हॉलीडे पर तैमूर ने पापा सैफ संग समंदर किनारे जमकर मस्ती की. बता दें दूसरे बर्थडे को एडवेंचरस बनाने के लिए करीना-सैफ ने साउथ अफ्रीका की लोकेशन को चुना है. बीते दिनों स्टार्स को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. यहां तैमूर ने पापा सैफ के कंधों पर बैठकर एयरपोर्ट में एंट्री की थी.
बता दें, 20 दिसंबर 2016 को जन्मे तैमूर के जन्मदिन को खास बनाने की तैयारी तकरीबन 2 हफ्ते पहले से ही शुरू हो गई थी. करीना कपूर ने सबसे पहले मुंबई में पार्टी रखी थी. इस पार्टी में बॉलीवुड के अन्य कई स्टारकिड हाल ही में उनके घर पहुंचे थे. तैमूर छोटी उम्र में ही काफी पॉपुलर हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई पेज चलते हैं. हमेशा अपनी क्यूट एक्टिविटीज की वजह से वे सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही मार्केट में तैमूर टॉय भी आया.
aajtak.in