सांड की आंख में 60 साल की दादी का रोल करने पर ट्रोल तापसी पन्नू, दिया ये जवाब

तापसी पन्नू फिल्म सांड की आंख में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो 60 साल की शूटर दादी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के पोस्टर सामने आ चुके हैं. लेकिन उनके लुक की आलोचना की गई. इस पर तापसी ने अपना रिएक्शन दिया.

Advertisement
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

तापसी पन्नू फिल्म 'सांड की आंख' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो 60 साल की शूटर दादी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के पोस्टर सामने आ चुके हैं. लेकिन लुक को लेकर तापसी पन्नू की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई. अब ट्रोलिंग पर पर तापसी ने अपना रिएक्शन दिया है.

तापसी ने कहा- सांड की आंख के फर्स्ट लुक पोस्टर की आलोचना होने पर आश्चर्य हुआ, क्योंकि मैंने और को-स्टार भूमि पेडनेकर को उन किरदारों में ढलने के लिए काफी समय लगा. क्योंकि इसमें हमें अपने से दोगुनी महिला के किरदार में दिखना था.

Advertisement

तापसी ने कहा- 'मैं बहुत हैरान हूं. यह सोचकर हंसी आ रही है कि किसी ने मुझसे सवाल नहीं किया जब मैंने 30 साल की उम्र में एक कॉलेज की लड़की का किरदार निभाया था. कोई भी सवाल नहीं करता है जब ज्यादा उम्र वाले एक्टर कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाते हैं, जो उम्र में अपने किरदारों के तिगुनी उम्र के होते हैं. तब उस समय कुछ भी नहीं होता है.'

'ये बहुत अजीब है कि दो एक्ट्रेस, अपने करियर के अहम पड़ाव पर हैं उन्होंने अपनी उम्र से दोगुना अधिक दिखने का फैसला किया. जहां आज एक एक्ट्रेस हमेशा छोटी और छोटी दिखना चाहती है. हमने उम्र दोगुनी करने का फैसला किया. लोग इसकी सराहना करने के बजाय इसकी आलोचना कर रहे हैं. लोगों को इसके लिए मेरी और भूमि की तारीफ करनी चाहिए.'

Advertisement

फिल्म 'सांड की आंख' में भूमि और तापसी के अलावा प्रकाश झा और विनीत सिंह भी अहम रोल में हैं. फिल्म को निधि परमार और अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement