इमरान खान की तारीफ करने पर अली जफर ट्रोल, तापसी पन्नू ने किया बचाव

बॉलीवुड की तमाम फिल्मों का हिस्सा रहे अली जफर ने ट्विटर पर इमरान की तारीफ की है. मगर इस वजह से उन्हें भारत में ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा.

Advertisement
अली जफर संग तापसी पन्नू अली जफर संग तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

भारत के भारी दबाव के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में घोषणा की कि पाकिस्तान IAF के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस भारत भेज देगा. इस फैसले से लोगों में खुशी है. पाकिस्तानी कलाकार भी इमरान की तारीफ कर रहे हैं. बॉलीवुड की तमाम फिल्मों का हिस्सा रहे अली जफर ने ट्विटर पर इमरान की तारीफ की है. मगर इस वजह से उन्हें भारत में ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा.

Advertisement

अली जफ़र के साथ "चश्मे बद्दूर" का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू बचाव में आगे आई हैं. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में तापसी ने कहा, "मुझे ये समझ में नहीं आता है. क्या आप अली से ये एक्सपेक्ट करेंगे कि वे एक पाकिस्तानी होने के नाते एक ऐसे देश का सपोर्ट करें जिसका वे हिस्सा ही नहीं हैं. वे भारत में पहले से ही बैन कर दिए गए हैं."

"हम लोग इस बात से संतुष्ट हैं. अगर मैं भी अपने देश का सपोर्ट करूंगी तो पाकिस्तानियों द्वारा ट्रोल की जाऊंगी. पाकिस्तान उनका देश है. अगर वे अपने देश के प्रधानमंत्री का सपोर्ट नहीं करेंगे तो भी ट्रोल किए जाएंगे."

"हम यहां पर तब भी ट्रोल हो जाते हैं जब हम अपने देश की सफलता का जश्न ना मनाएं. इस लिहाज से अली के लिए इमरान के सपोर्ट में ना आकर उससे अलग कुछ करने के बारे में सोचना बेवकूफी भरी बात है. उसे अपने देश की उप्लब्धियों का जश्न मनाने की जरूरत है और हमें अपने देश का, और हम ऐसा कर भी रहे हैं. जाहिर सी बात है कि वो अपने देश का सपोर्ट करेगा. इसमें गलत क्या है."

बता दें कि अली ने इमरान के भाषण पर लिखा था 'व्हाट अ स्पीच'. जिसके बाद एक्टर परेश रावल ने लिखा था 'अब मैं स्पीचलेस हूं.'  अली के अलावा पाकिस्तान के एक्टर-डायरेक्टर जमाल शाह ने भी इमरान खान का सपोर्ट करते हुए लिखा था- ''अगर मैं होता तो भी ऐसा ही करता. पाकिस्तान के अधिकतर लोग ऐसा ही चाहते थे कि अभिनंदन को वापस भारत को सौंप दिया जाए. इमरान खान ने आम आवाम की भावनाओं का सम्मान किया है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement