तापसी पन्नू के सितारे इन दिनों बुलंदी पर चल रहे हैं. उनकी फिल्म बदला बॉक्सऑफिस पर कमाल का कलेक्शन कर रही है. फिल्म में वे एक बार फिर से अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आ रही हैं. इससे पहले पिंक में दोनों की जोड़ी ने भी कमाल किया था. बदला ने तो पिंक के रिकॉर्ड को भी धाराशाई कर दिया है. इसके अलावा तापसी के पास एक और नया प्रोजेक्ट आ गया है. अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी और भूमि की जोड़ी रंग दिखाएगी. फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया है जिससे फिल्म के बारे में क्ल्यू मिल रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल के जरिए एक तस्वीर जारी की है जिसमें दो महिलाएं गांव की महिलाओं की वेशभूषा में कंडे थापती नजर रही हैं. दोनों की बैक फोटो दिखाई दे रही है. कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि फोटो में जो दो महिलाए हैं वे तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर हैं. इससे पहले भी फिल्म के बारे में घोषणा करते हुए तापसी ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे भूमि और अनुराग संग बैठी नजर आई थीं.
aajtak.in