पुलवामा आतंकी हमले का जवाब 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के साथ दिया. पूरे मिशन को पीएम नरेंद्र मोदी की निगरानी में अंजाम दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने पूरे मिशन के दौरान रात भर जागकर निगरानी की. इस खबर पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया.
स्वरा के इस रिएक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, स्वरा ने पीएम मोदी ट्वीट करते हुए कहा था, "ये काम का हिस्सा है ना? या इसके अलग से नंबर मिलने चाहिए?" स्वरा के इस ट्वीट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. कई यूजर्स ने कहा, क्या आप 18 घंटे काम करती हैं, नहीं क्योंकि आपके पास काम नहीं है. आपको मोदी फोबिया हो गया है.
बता दें पाकिस्तान के बालाकोट में बने आतंकी कैम्प को 26 फरवरी 3.30 मिनट पर हिंदुस्तानी वायुसेना ने तबाह कर दिया था. वायुसेना की इस बहादुरी को बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन, अनुपम खेर, परेश रावल ने सराहा था. ऐसे में स्वरा भास्कर का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बता दें पुलवामा आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने शहीद परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. लता मंगेशकर ने भी कहा है कि 24 अप्रैल को पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर आर्मी के जवानों के लिए 1 करोड़ रुपए दान करेंगी. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लता मंगेशकर ने कहा, "पिछले दिनों मेरे जन्मदिन पर मैंने लोगों से अपील की थी कि वे मुझे तोहफे और फूल भेजने के बजाए इसे जवानों को दे दें. लोगों ने मेरी अपील को सकारात्मक रूप से लिया था. आज भी मैं यही अपील कर रही हूं."
aajtak.in