क्या ट्रोलिंग की वजह से स्वरा ने छोड़ा ट्विटर? खुद बताई असली वजह

स्वरा भास्कर केंद्र सरकार के बारे में कई बार बेबाक कमेंट्स कर चुकी हैं. बीच में स्वरा एक दम से ट्विटर से गायब हो गईं. जिसके बाद तमाम तरह के कयास शुरू हो गए.

Advertisement
स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कुछ दिनों के लिए अपना ट्विटर हैडंल डिएक्टिवेट कर दिया था. इस दौरान उनके फैन्स के जहन में लगातार ये सवाल उठ रहा था कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है? आखिरकार स्वरा ने इस सवाल का जवाब दिया और बताया कि इस दौरान वह 'डिजिटल डिटॉक्स' (इंटरनेट की लत से मुक्ति) पर काम कर रही थीं.

Advertisement

अनारकली ऑफ आरा स्टार का जब ट्विटर हैंडल सर्च किया जाता तो उनके वैरिफाइड अकाउंट का रिजल्ट शो ही नहीं होता था. पूछे जाने पर उन्होंने पीटीआई को बताया कि वह यूरोप में छुट्टियां मनाने जा रही हैं और जब वह घर वापस आएंगी तभी वह ट्विटर पर वापसी भी करेंगी. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "मैंने इसे डिएक्टिवेट कर दिया है. अगले हफ्ते जब भारत आऊंगी तो इस पर वापसी करूंगी."

उन्होंने कहा, "मैं अपनी छुट्टियां एंजॉय नहीं कर पा रही थी और पूरे वक्त यही देखती रहती थी कि भारत में क्या हो रहा है. मुझे ऐसा लगा कि मैं ट्विटर की एडिक्ट हो रही हूं." केंद्र सरकार के बारे में खुलकर बोलने वाली स्वरा भास्कर के बारे में माना जा रहा था कि वह लगातार ट्रोल किए जाने के भय से ट्विटर से दूर भाग रही हैं. हालांकि स्वरा ने इस बारे में कहा कि उनके दिए गए जवाब के अलावा कही जा रही सारी बातें महज कयास और अफवाह भर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement