सोनाली बेंद्रे, सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय ये तीनों ही स्टार्स निजी जिंदगी में एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. सोनाली जब अमेरिका में कैंसर ट्रीटमेंट ले रही थीं उस दौरान उनके दोनों खास दोस्त सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे थे. इन तीनों की गहरी दोस्ती को सालों बीत गए लेकिन ये दोस्ती शुरू कब हुई इस बारे में पहली बार नेहा धूपिया के शो पर सुजैन खान ने बताया.
नेहा के एक सवाल का जवाब देते हुए सुजैन ने बताया, हम तीनों अच्छे दोस्त हैं. सोनाली से दोस्ती होने की वजह गोल्डी बहल हैं. सोनाली के पति गोल्डी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, तभी मुझे पता चला था कि उनकी एक खूबसूरत सोनाली नाम की गर्लफ्रेंड है. तब से हम एक दूसरे को जानते हैं. सुजैन ने बताया कि जब मेरा बेटा हृदान हुआ उसी दौरान सोनाली का बेटा रणवीर हुआ था. हम दोनों लाइफ के एक जैसे जोन से गुजर रहे थे. गायत्री मेरी पड़ोसी थी.
बता दें सोनाली बेंद्रे और गोल्डी बहल ने साल 2002 में शादी की थी. सुजैन और सोनाली की दोस्ती कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है. सोनाली ने बीते साल सुजैन के बर्थडे पर एक खास पोस्ट लिखा था. सोनाली इन दिनों अपने ट्रीटमेंट को पूरा करने के बाद मुंबई में हैं. सोनाली सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कैंसर के प्रति अवेयरनेस फैलाती रहती हैं.
aajtak.in